गाजियाबाद ब्यूरो
गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में अब थर्मल स्कैनर व सेनेटाइजर के इस्तेमाल के बाद ही प्रवेश मिलेगा। आरडब्लूए ने दो थर्मल स्कैनर व सेनेटाइजर खरीदे हैं और एन्क्लेव के प्रवेश द्वार पर बने सिक्योरिटी रूम में रखवाए हैं।
बता दें कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर के पैर पसारने के चलते गुलमोहर आरडब्लूए ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। जिसके चलते सोसायटी के घरों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को मास्क का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के साथ सोसायटी के लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरडब्लूए ने दो थर्मल स्कैनर भी खरीदकर प्रवेश द्वार पर रखवाए हैं जहां सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा सोसायटी में आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जाती है। आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी से सोसायटी के लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं।