नयी दिल्ली : सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की चमक आज थोड़ी फीकी पड़ गई है। देशभर के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव गुरुवार के मुकाबले 239 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 49420 रुपये पर खुला। जबकि चांदी के भाव में 924 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है। वहीं 22 कैरेट सोना 45269 रुपये, 23 कैरेट गोल्ड 49222 रुपये और 18 कैरेट सोना 37065 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक 22 जनवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…
धातु 22 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 21 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 49420 49659 -239
Gold 995 (23 कैरेट) 49222 49460 -238
Gold 916 (22 कैरेट) 45269 45488 -219
Gold 750 (18 कैरेट) 37065 37244 -179
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28911 29051 -140
Silver 999 66236 Rs/Kg 67160 Rs/Kg -924 Rs/Kg

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *