नई दिल्ली : आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट से लेकर 14 कैरेट तक के सोने के दाम में मामूली बदलाव आया है। मंगलवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव सोमवार के मुकाबले मात्र 78 रुपये तेज होकर 47359 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी 305 रुपये महंगी होकर 69819 रुपये प्रति किलो के दर से खुली।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 16 फरवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…
धातु 16 फरवरी का रेट – 15 फरवरी का रेट – रेट में बदलाव
(रुपये/10 ग्राम)
——————————————————————-
Gold 999 (24 कैरेट) 47359 47281 78
Gold 995 (23 कैरेट) 47169 47092 77
Gold 916 (22 कैरेट) 43381 43309 72
Gold 750 (18 कैरेट) 35519 35461 58
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27705 27659 46
————————————————————–
Silver 999– 69819 Rs/Kg 69514 Rs/Kg 305 Rs/Kg
आज 23 कैरेट सोने का रेट 47169 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 22 कैरेट सोने का भाव 43381 रुपये। जबकि, 18 कैरेट सोना 35519 रुपये तो 14 कैरेट सोना 27705 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।