गोपालगंज ब्यूरो
गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज से मंगलवार की सुबह-सुबह थावे प्रखंड की धतिवना पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सुखल मुसहर की गोली मारकर हत्या कर दी गई । बाइक सवार दो बदमाशों ने सुखल मुसहर पर घर का मेन गेट खोलते वक्त फायरिंग की और मौके से फरार हो गए । बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए गोपालगंज पुलिस की कई टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थावे थाना क्षेत्र के मठ गौतम गांव के सुखल मुसहर धतिवना गांव के प्रकाश सिंह के यहां रहते थे । रोज की तरह मंगलवार की सुबह वह मवेशियों को चारा खिलाने के बाद मेन गेट खोल रहे थे कि एक बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे। बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी । मौके पर मौजूद लोगों की मदद से इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा मिला है।
एसडीपीओ ने आशंका जताई कि सुखल मुसहर की हत्या चुनावी रंजिश का नतीजा हो सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की । उन्होंने सुखल मुसहर के हत्यारों की गिरफ्तारी का जिम्मा प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव को सौंपा है ।