आक्सीजन की आपूर्ति के लिए अब आक्सीजन एक्सप्रेस
विजय शंकर
पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हास्पिटल में आॅक्सीजन की उपलब्धता, कोरोना संक्रमण की रोकथाम, टीकाकरण एवं महामारी के बीच आमजन की समस्यायों को दूर करने के लिए रात-दिन काम कर रहे हैं।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि शुक्रवार को भी उन्होंने महाराष्ट्र, उतर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर वहां की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। प्लांट से अस्पताल तक आॅक्सीजन ले जाने में कोई रुकावट न आए, इसके लिए आॅक्सीजन एक्सप्रेस की व्यवस्था की गई है। उम्मीद है कि शीघ्र ही अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन उपलब्ध हो जाएगी।
श्री यादव ने कहा कि बिहार सरकार भी कोरोना की चुनौतियों से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है। सभी जिलों में 100 से 500 बेड का अस्थायी कोविड हास्पिटल बनाया जाएगा। कोरोना से निबटने के लिए सरकार मजबूती के साथ काम कर रही है। आप भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें।