विजय शंकर
पटना : पूरे राज्य में 05 मई 2021 के प्रभाव से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है जिसमें कुछ आवष्यक सेवा को लॉकडाउन अवधि में अपना कार्यकलाप जारी रखे जाने की स्वतंत्रता दी गई है जिसमें औद्योगीक गतिविधियों को भी शामिल किया गया है। लॉकडाउन अवधि में काम करने वाले प्रतिष्ठानों के कर्मचारी – पदाधिकारियों को ई-पास निर्गत किए जाने हेतु विशेष पोर्टल भी बनाया गया है लेकिन बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएषन को पूरे राज्य से ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि ई-पास निर्गत करने के लिए जो पोर्टल अधिसूचित की गई है वह काम नही कर रहा है। इस परिपेक्ष्य में बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएषन ने इस कठिनाई की ओर राज्य के मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव, उद्योग विभाग, प्रधान सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग, आयुक्त पटना – प्रमंडल तथ जिलाधिकारी – पटना को पत्र लिखकर इस कठिनाई की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए समस्या के त्वरित निदान हेतु अनुरोध किया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राम लाल खेतान ने इस समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य भर से औद्योगीक इकाइयों / उद्यमियों द्वारा यह जानकारी दी जा रही है कि औद्योगीक इकाइयों / प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए ई-पास नही मिलने के कारण उनके कर्मचारी प्रतिष्ठान तक नही पहॅुच सके जिससे आज राज्य में औद्योगीक गतिविधियॉं बुरी तरह प्रभावित रही। खेतान ने आगे कहा कि पिछले वर्ष भी पहले औद्योगीक इकाइयों के लिए भी ई-पास निर्गत करने के लिए जिला-अधिकारी कार्यालय को अधिकृत किया गया था। लेकिन जिलाअधिकारी कार्यालय में ई-पास निर्गत होने में विलम्ब के मद्देनजर औद्योगीक प्रतिष्ठानों के लिए ई-पास निर्गत करने हेतु महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को अधिकृत किया गया था। उन्होंने आगे कहा कि एकबार पुनः उत्पन्न समस्या के परिपेक्ष्य में पिछले वर्ष की भॉति महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को औद्योगिक प्रतिष्ठानों के लिए ई-पास निर्गत करने का मांग अपने पत्र में किया है जिससे कि औद्योगिक प्रतिष्ठानों को बाधा रहित ई-पास निर्गत हो सके।