कोरोना को प्राकृतिक आपदा घोषित करें सरकार
मौत के आकंड़ों को छुपा रही है बिहार सरकार: पप्पू यादव

विजय शंकर 

पटना: बिहार में कोरोना को लेकर भय का माहौल बनाया जा रहा है। सरकार लॉकडाउन लगा कर अपनी नकामियों को छिपाना चाहती है। लॉकडाउन इस समस्या का समाधान नहीं है। हमें अपने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना होगा। कोरोना को आए हुए एक साल से ज्यादा हो गया है लेकिन अभी तक सरकार अस्पताल और ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं कर पाई है। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कही। वे मंदिरी स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थें।

पप्पू यादव ने आगे कहा कि कल रात एनएमसीएच में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवा नहीं थी। दवा और ऑक्सीजन के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे हैं। एनएमसीएच के अधीक्षक ने राज्य सरकार से चिठ्ठी लिख ऑक्सीजन और दवा उपलब्ध कराने की मांग की है। बदहाल व्यवस्था के कारण लोग मर रहे हैं और मौत के आकड़े रोज बढ़ रहे हैं। मौत बीमारी से ज्यादा दवा, बेड और मेडिकल ऑक्सीजन की अनुपलब्धता के कारण हो रही हैं। सरकार मौत के आकंड़ों को छुपा रही है। पटना में रोजाना सैकड़ों मौतें कोरोना के वजह से हो रही हैं।

पप्पू यादव ने बिहार सरकार से कोरोना को प्राकृतिक महामारी घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना मरीजों के इलाज के खर्च को वहन करें। साथ ही निजी अस्पतालों में इस बीमारी के इलाज हेतु रेट तय करें। बढ़ते मरीजों को देखते हुए सरकार सरकारी संस्थानों को हॉस्पिटल में बदलने का आग्रहः किया।

पप्पू यादव ने कहा कि पटना प्रशासन ने निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन देने से मना कर दिया है। एनएमसीएच में ऑक्सीजन नहीं के बराबर हैं। पटना को रोज चार टैंकर लिक्विड ऑक्सीजन की जरूरत है लेकिन लिक्विड नहीं उपलब्ध नहीं होने के कारण।आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन सिलिंडर का उत्पादन नहीं हो रहा है।

मेदांता को कोविड अस्पताल बनाने की मांग करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूँ कि मेदांता अस्पताल को तत्काल कोविड अस्पताल घोषित किया जाए और वहां सारी व्यवस्थाएं की जाए। साथ ही, बिहार के सभी जिलों में दवाओं और ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मौके पर जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह व राजेश रंजन पप्पू और आनन्द कुमार सिंह मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *