विजय शंकर
पटना : राज्य में प्रतिरक्षा टीका कार्य में लगे नीजि अस्पतालों की सेवा अब नही लेने के सरकार के निर्णय पर बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने राज्य के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव, प्रधान सचिव – स्वास्थ्य विभाग, अपर मुख्य सचिव – उद्योग विभाग, प्रधान सचिव – आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र लिखकर उक्त निर्णय पुर्नविचार करने का अनुरोध किया है।
एसोसिएषन के अध्यक्ष राम लाल खेतान ने कहा कि कोविड-19 महामारी के विरूद्ध पूरे देश में 18 वर्ष के ऊपर के नागरिकों को वैक्सिन लगाया जा रहा है। बिहार में भी राज्य सरकार की ओर से विभिन्न सरकारी एवं निजी अस्पतालों सहित अन्य जगहों पर निःशुल्क टीका एक अभियान के तहत् लगाया जा रहा था जिससे कि अधिक-से-अधिक लोगों को प्रतिरक्षा टीका देकर कोविड-19 महामारी के विरूद्ध एक रक्षा कवच उपलब्ध कराया जा सके। लेकिन सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि निजी अस्पतालों के माध्यम से अब टीकाकरण का काम नहीं होगा। सरकार के इस निर्णय पर पुर्नविचार करने की आवश्यकता है।
\
श्री खेतान ने आगे कहा कि अनुमान यह है कि कोविड-19 महामारी का तीसरा लहर भी आएगा जो वर्तमान के दूसरे लहर से भी ज्यादा डरावना एवं विनाशक होगा। वर्तमान में चल रही महामारी की दूसरी लहर से ही सभी व्यवस्थाएॅ अस्त-व्यस्त हो गई हैं। स्वास्थ्य सुविधाएॅं, आवश्यक जीवन-रक्षक दवायें, डाक्टर, नर्स आदि कम पड़ रहे हैं। इस महामारी के विरूद्ध अबतक प्रतिरक्षा के रूप में वैक्सिन को ही सबसे प्रभावी माना जा रहा है। केन्द्र सरकार तथा देश के दूसरे राज्यों के सरकारें टीकाकरण की गति को तेजी से बढ़ा रही हैं। अपने राज्य में 18 एवं 45 वर्ष के बीच के लोगों को टीकाकरण किए जाने का केवल निबंधन ही हुआ है, टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू नही हुई है।
उपरोक्त परिपेक्ष्य में आवश्यकता है कि राज्य सरकार अपने राज्य में टीकाकरण प्रक्रिया को और तीव्र करे जिसमें सरकारी मशीनरी के साथ-साथ नीजि क्षेत्र के अस्पतालों एवं समाजिक संगठनों को भी जोड़ा जाए। श्री खेतान ने सरकार को लिखे अपने पत्र में यह भी निवेदन किया है कि राज्य सरकार, केन्द्र सरकार के साथ बातचीत एवं समन्वय स्थापित कर राज्य के लिए जल्द-से-जल्द अधिक वैक्सिन का डोज उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करे जिससे कि राज्य में बड़े पैमाने पर टीकाकरण का काम आगे बढ़ सके। उन्होंने आगे कहा कि बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने इस परिपेक्ष्य में कुछ दिन पूर्व सरकार के विभिन्न पदाधिकारियों को पत्र लिखकर वैक्सिीनेशन के काम में अपना सहयोग देने के उद्देश्य से बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन परिसर में टीकाकरण कैम्प लगाने का प्रस्ताव रखा था। बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन अपने उक्त प्रस्ताव को दुहराते हुए सरकार को लिखा भी है। उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन के अवधि में औद्योगिक गतिविधियों को जारी रखे जाने का निर्णय सरकार का सराहनीय निर्णय है। इस कड़ी को बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले कामगारों एवं अन्य लोगों को भी जल्द-से-जल्द टीका लगायी जाए। जिसके लिए अधिक-से-अधिक टीकाकरण सेन्टर बनाने की आवश्यकता होगी।
श्री खेतान ने आशा व्यक्त की कि हमारे द्वारा रखे गये उपरोक्त तथ्य एवं सुझाव को सकारात्मक रूप में लिया जाएगा तथा इस पर त्वरित अग्रत्तर कार्रवाई की जाएगी।