Vijay Shankar
Patna । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने सूबे के नीतीश सरकार से शिक्षकों के नियोजन के बाद अब राज्य में पुस्तकालयाध्यक्षों के रिक्त पदों पर अतिशीघ्र सीधे बहाली करने की मांग किया है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि लाइब्रेरी साइंस अपने आप में एक बड़ा क्षेत्र है। श्री मल्लिक ने कहा कि बिहार में सभी सरकारी स्कूल- कॉलेजों में पुस्तकालय है परंतु वर्षों से वहां पुस्तकालयाध्यक्षों के हजारों पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में स्नातक/ मास्टर कर अभियार्थी पुस्तकालयाध्यक्षों की रिक्त पदों के वर्षों से नियोजन का इंतज़ार कर रहे हैं। श्री मल्लिक ने कहा की ऐसे में राज्य सरकार को अब लाइब्रेरियन, डिप्टी लाइब्रेरियन, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, लाइब्रेरी असिस्टेंट की रिक्त पदों पर जल्द से जल्द नियोजन कर देना चाहिए। श्री मल्लिक ने कहा की पिछले दिनों नीतीश सरकार ने पुस्तकालयध्यक्षों के रिक्त पदों पर नियोजन करने की घोषणा भी किया था। उन्होंने कहा की सरकार के इस निर्णय से राज्य में बेरोजगारों को रोजगार भी मिल जाएगा और खाली पड़े पदों पर नियोजन भी हो जाएगा।
श्री मल्लिक ने कहा कि सरकार के इस फैसले से बेरोज़गार पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में स्नातक/ मास्टर कर चुके अभ्यार्थियों को विकास की धारा से जुड़ने का एक बड़ा अवसर मिलेगा ही तथा उन्हें एक बेहतर जीवन जीने का भी मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि युवा हितों की रक्षा करते हुए नीतीश सरकार जल्द ही इस पर सकरात्मक निर्णय लें ताकि रोजगार की आस में बैठी पुस्तकालय डिग्रीधारी के नियोजन की प्रक्रिया शुरू हो सके।