यात्रा का पांचवां दिन : तेघरा (बेगुसराय ) में रात्रि विश्राम, खूब हुआ स्वागत
विजय शंकर
तेघरा ( बेगुसराय) : समाजसेवी विजय कुमार के नेतृत्व में पटना, बिहार से 26 जनवरी को शुरू हुयी भारत पैदल यात्रा आज रात तेघरा , बेगुसराय में विश्राम के लिए रुकी । पांचवें दिन यात्रा की शुरुआत दलसिंहसराय, समस्तीपुर से सुबह में शुरू हुयी जिसे दलसिंहसराय के कपडा व्यवसायी श्याम कुमार ने अपने घर से विदा किया क्योंकि दल का रात्रि विश्राम उन्हीं के यहाँ था । कपडा व्यवसायी श्याम कुमार कुछ दूर साथ चलकर भी यात्रा दल को समर्थन दिया । पांचवे दिन जब दलसिंहसराय, समस्तीपुर से दल रवाना हुआ तब रास्ते में उनका जगह-जगह स्वागत किया गया और उत्साह के साथ कई लोग उनके काफिले में जुड़ते गए । युवाओं के साथ सामान्य ग्रामीण, बूढ़े भी दल के साथ जुड़कर यात्रा में साथ दिया ।
तेघरा, बेगुसराय में लोगों के उत्साह को देखकर समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि उनकी पैदल यात्रा युवाओं को ताकत दिलाने के लिए शुरू हुयी है जिसे पूरा समर्थन जगह-जगह मिल रहा है । युवाओं को 10 हजार रुपए प्रति माह दिलाना भी उनकी यात्रा का एक मकसद है क्योंकि बेरोजगारी दूर करने की दिशा में यह भी युवाओं के लिए लाभकारी होगा ।
पांचवे दिन की पैदल यात्रा जो दलसिंहसराय, समस्तीपुर से शुरू हुयी वह तेघरा , बेगुसराय में रात्रि विश्राम के लिए रविवार को रुकी । तेघरा से पहले बछवाड़ा में, रसीदपुर में, रानी में भारत पैदल यात्रा दल का स्वागत किया गया । युवा नेता बजरंगी ने पैदल यात्रा दल का खूब स्वागत किया । पिधौली , तेघरा के चिन्टू कुमार , गोलू कुमार, बरुण कुमार, मनीष कुमार,चन्दन कुमार व ज्योति कुमार आदि ने पुरे पैदल यात्रा दल के सदस्यों का स्वागत किया और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की ।
सोमवार की सुबह दल तेघरा से बेगुसराय शहर की ओर रवाना होगा और बरौनी होते हुए दल बेगुसराय पहुंचेगा । भारत पैदल यात्रा समाजसेवी विजय कुमार कर रहे हैं और उनके दल में बबलू प्रसाद महतो (बोकारो), संदीप कुमार उर्फ़ पवन कुमार (पटना), अमन कुमार (रोहतास ) और संजीव कुमार झा (दरभंगा) शामिल हैं ।