Vijay shankar
पटना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से जनवितरण विक्रेता अनशनकारी की सुध लेने का अनुरोध किया हैं। श्री मल्लिक ने कहा की जनवितरण विक्रेता अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर एक फरवरी से गर्दनीबाग धरना स्थल पर भूख हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा की प्रदेश फेयर्स प्राइस डीलर्स 30 हजार रुपया मानदेय, सोमवार को साप्ताहिक अवकाश और पर क्विंटल तीन सौ रुपया मार्जिन मनी की अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे हैं।
श्री मल्लिक ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के साथ उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह से भी इस दिशा में सार्थक पहल करने का आग्रह किया हैं। उन्होंने कहा है की राज्य के 38 जिलों के 55 हजार जनवितरण विक्रेताओं एक फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने के कारण उपभोक्ता प्रभावित हो रहे हैं।