नवराष्ट्र मीडिया
पटना। सुश्री खुशबू कुमारी, पिता श्री उपेन्द्र राय ने उच्च माध्यमिक विद्यालय, हेतनपुर, दानापुर से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अभी वे दानापुर के एक कॉलेज में कला संकाय में 11वीं की छात्रा हैं। सुश्री खुशबू विज्ञान (जीव विज्ञान) विषय से पढ़ना चाहती हैं तथा डॉक्टर बनना चाहती हैं। परिवार का कहना है कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण हम विज्ञान पढ़कर मेडिकल की तैयारी नहीं करा सकते। इसलिए इनका नामांकन विज्ञान विषय में नहीं कराया था।
मामला प्रकाश में आने पर माननीय केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी द्वारा परिजनों की उपस्थिति में छात्रा से मोबाइल पर बात की गई। उन्होंने खुशबू को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उसकी जो इच्छा है वो पढ़े, उसे हर संभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने जिलाधिकारी पटना को सत्र 2025-27 में छात्रा का नामांकन जीव विज्ञान विषय में कराने को कहा। जिलाधिकारी, पटना द्वारा छात्रा एवं उनके परिजनों से वार्ता की गई। उन्होंने कहा कि छात्रा का प्रवेश जीव विज्ञान विषय में कराया जाएगा। साथ ही खुशबू कुमारी को प्रोत्साहित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मजबूती से आगे बढ़ना है, कमजोर नहीं पड़ना है। केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से पढ़ाई हेतु सभी सुविधा प्रदान की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना को पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया है।