नवराष्ट्र मीडिया न्यूज
पटना ; राष्ट्रीय जनता दल ने सरकार द्वारा शिक्षकों को शराब की खुफियागिरी के काम में लगाये जाने सम्बन्धी जारी निर्देश के सफाई में दिये गए बयान को अपने आप में बिरोधावासी बताया है।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि सरकार के इस निर्देश के बाद चौतरफा हो रहे आलोचना और बिरोध के बाद सरकार द्वारा जो सफाई दी गई है वह अपने आप मे बिरोधावासी है । सरकार द्वारा कहा गया है कि यह निर्देश नहीं अपील है , जबकि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक और शिक्षा विभाग से जुड़े जिलास्तरिय सभी पदाधिकारियों को लिखे पत्र में स्पष्ट रूप से उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे शिक्षकों और शिक्षा समिति के सदस्यों को चोरी-छूपे शराब पीने वाले और उसकी आपूर्ति करने वालों की पहचान कर मध-निषेध विभाग को सुचित करने का निर्देश दें । सरकार द्वारा जारी पत्र का मजमून और सरकार द्वारा दी जा रही सफाई दोनो में कोई तारतम्य हीं नही है।
इसी प्रकार सरकार कह रही है शराबबंदी को सफल बनाने के लिए आमलोगों से अपील की गई है इसी संदर्भ में शिक्षकों को भी पत्र लिखा गया है । तो फिर सवाल उठता है कि क्या शिक्षक आमलोग में नहीं आते हैं जो उनके लिए अलग से पत्र लिखना पड़ा ।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि सरकार जो सफाई दे रही है यदि वही सच्चाई है तो सरकार अविलम्ब विभाग द्वारा जारी पत्र को निरस्त करे।