स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनोज पाल और अमित कश्यप ने बांधा समा
विजय शंकर
पटना सिटी। त्रिपोलिया स्थित धर्मदास के कुआं पर स्थापित भगवान हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना के आज 5 वर्ष पूरे हो गए। पांचवें स्थापना दिवस पर शनिवार को मंदिर परिसर में भक्ति गायन और भव्य भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष उदय सम्राट, कोषाध्यक्ष अनिल पाल और महासचिव सुबोध गुप्ता तथा मंदिर के संरक्षण संजय गुप्ता उर्फ संजय नेता ने बताया कि हर साल लगातार स्थापना दिवस पर भंडारा आयोजित हो रहा है और हर साल भव्य रूप में ही मनाया जाता है। इस आयोजन के लिए सुनील वर्मा, बबलू जायसवाल, छोटू चौधरी,संजय महतो समेत सारे स्थानीय भक्तों और श्रद्धालुओं का योगदान रहता है।आयोजकों ने बताया कि हर साल भव्य तरीके से स्थापना दिवस लोगों के सहयोग से मनाया जाता है।
आज आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनोज पाल और अमित कश्यप ने पूरे भक्तों का मनोरंजन किया और अपने भक्तिपूर्ण भजन, गीतों और गायन से लोगों को देर शाम तक भक्ति रस में डुबोये रखा।