बिहार ब्यूरो
पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पटना सरकारी आवास पर ब्राह्मण दलित एकता महाभोज का आयोजन किया गया ।
ब्राह्मण दलित एकता महाभोज पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि आज हमारे यहां महाभोज आमंत्रण पर ब्राम्हण परिवार से बड़ी संख्या में बिहार भर आए लोगों और एक साथ भोजन किए । हमने उन्हें अपने हाथों से जुड़ा, दही, तिलकुट, गुड, मीठा और बिना प्याज, लहसुन वाली सब्जी परोसा । भोजन के उपरांत हमारे यहां आए हुए सभी ब्राह्मणों को हमने उन्हें दक्षिणा भी दी । ब्राह्मण समाज के लोगों ने हमें आशीर्वाद भी दिया और कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी ब्राह्मण दलित भाइयों में आपसी भाईचारा बढ़ेगा और ऐसे कार्यक्रम हर वर्ष होनी चाहिए।
मांझी ने कहा कि ब्राह्मण दलित एकता महाभोज पूर्णरूपेण सफल रहा । हमें नहीं लगता कि अब विरोध करने का कोई मौका उन्हें मिलेगा क्योंकि ब्राह्मण समाज के लोग ने हमारे यहां आकर इसका प्रमाण दिया है जो अब जगजाहिर है । लोग इस सफलता को लेकर क्या बयान देते हैं उसको और मेरा कोई ध्यान नहीं।
ब्राह्मण एकता महापुरुष के आयोजन में पार्टी के पूर्व मंत्री विधायक डॉ अनिल कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव, राजेश्वर मांझी, सुनील चौबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक ज्योति, मीडिया प्रभारी अमरेंद्र त्रिपाठी, विजय यादव, प्रफुल्ल चंद्रा, साधना देवी, निलेश कुमार सिंह, फैज सिद्धकी, युवा अध्यक्ष रविंद्र शास्त्री, शंकर मांझी, नंदलाल मांझी, गीता पासवान, रत्नेश पटेल,महेंद्र सदा, सुनीता अशोक, नीतीश दांगी, अनिल रजक श्रवण कुमार राजन राज, राजन सिद्दीकी, राकेश कुमार, मो सैफुद्दीन, रघुवीर मोची,पिंटू रजक, अविनाश झा, मुकेश पाठक, अमित सिंह, अविनाश झा, ऋतुराज झा, तनवीर उर रहमान, रुकमणी देवी, द्वारिका पासवान, संजय आलम, मोहम्मद कलीम उद्दीन, शरीफुल हक, हेमलता पासवान, हरेंद्र श्रीवास्तव, राम विलास प्रसाद, रण विजय बहादुर उर्फ वर्क कुशवाहा, बलमा बिहारी, मुकेश मांझी आदि नेताओं ने ब्राह्मण दलित एकता महाभोज में शामिल हुए।