विजय शंकर
पटना । हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्तता दानिश रिजवान ने कहा कि दिवंगत रामविलाश पासवान के बनाएं सपनों की झोपड़ी में चिराग पासवान ने आग लगा दी है और अब उसमें कोई नहीं रहना चाहेगा । उन्होंने कहा कि लोजपा के विधायक, सांसद हमारे संपर्क में हैं और चिराग कि बात वो कितना मानेंगे क्योंकि चिराग के कारण ही लोजपा लुट गयी है । उन्होंने कहा कि लोजपा को जिस रूप में खामियाजा भुगतना पड़ा है उससे लगता है कि लोजपा का बिहार में भविष्य ही मिट गया है । दूसरी तरफ भाजपा हम से रिश्ते सुधारने में लगी है और इसी पहल के तहत आज मंगल पाण्डेय हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी से आज मिले हैं । मिलने के पीछे के कारण को लेकर राजनितिक हलकों में चर्चा का बाजार गर्म है ।