vijay shankar
पटना । हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने कहा कि बिहार में खाली दो विधानसभा सीट के उपचुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व का प्रगतिशील बिहार बनाम जंगलराज के मुद्दे पर होगी ।
डॉ० दानिश ने कहा कि तारापुर एवं कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में यह दोनों सीट जदयू की रही है और इस बार भी जनता का आशीर्वाद हमारे उम्मीदवार को मिलेगा। इन दोनों सीटों पर एनडीए उम्मीदवार भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे।
डॉ दानिश रिजवान ने कहा कि महागठबंधन विधानसभा के उपचुनाव में इन दोनों सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारना चाहते हो तो उतारे लेकिन जीत के लड्डू का आर्डर चुनाव परिणाम के बाद कैंसिल करना पड़ेगा । बिहार में महागठबंधन राजनीतिक तौर पर नेतृत्व विहीन है। नेतृत्व विहीन महागठबंधन बिखरा के दौर से गुजर रहा है। महागठबंधन के नेताओं को सत्ता का सपना देख संतोष करने की आदत डाल लेनी चाहिए। महागठबंधन के नेताओं को पुरानी आदतें छोड़, जनसेवा की आदत डालनी होगी। जो यह महागठबंधन के नेताओं से संभव नहीं है इसलिए बिहार विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत ऐतिहासिक होगी।