विजय शंकर
पटना । जन अधिकार पार्टी के अति पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव और पुराने समाजवादी नेता हरे राम महतो ने 1 मई को अपना 71 वा जन्मदिन मनाया । अपने भरे पूरे परिवार के बीच हरे राम ने काफी उत्साह के साथ अपना जन्मदिन मनाया और केक काटे । अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपने परिवार के सभी सदस्यों , अपने मित्र, शुभचिंतक व राजनितिक साथियों और नाते रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दी । कहा, कोरोना काल में मास्क , शोशल डिस्टेंस व परहेज से रहें । साथ ही अपने मित्र, शुभचिंतक व राजनितिक साथियों और नाते रिश्तेदारों को भी उन्होंने भोज देकर अपना जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया ।
इस मौके पर हरिराम महतो ने कहा कि 1974 के आन्दोलन के राजद सुप्रीमो लालू यादव और वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लम्बे समय तक शागिर्द रहे । लंबे समय तक राजद में रहकर उन्होंने गरीबों, दलितों, पिछड़ों की सेवा की है और दोनों नेताओं के साथ भावनात्मक लगाव-जुडाव है । सम्मान के लिए राजद के बाद जाप में आकर भी उन्होंने पिछडे और दलित को आगे बढ़ाने का काम किया है । उन्होंने कहा कि आज की परिस्थितियां है कि देश में रहने वाले गरीब-गुरबा लोग पैसे वालों के लिए अभिशाप जैसे हैं, मगर यह बात तय है कि भारत न सिर्फ किसानों का देश है बल्कि गरीबों का भी देश है और गरीबों के लिए सरकार काफी कुछ सोचती और करती भी है ।
