बोर्ड ने फैसले को सराहा, सरकार ने लगाया प्रवेश पर रोक, हुई मिश्रित प्रतिक्रिया

हरियाणा ब्यूरो
चंड़ीगढ़ : हरियाणा प्रदेश के पंचकूला के मां मनसा देवी के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल में अब छोटे कपड़े पहन कर आने पर सरकार ने रोक लगा दी है । छोटे कपड़े पहन कर आने वालों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा । उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने मनसा देवी परिसर को 9 सितंबर ,1991 को माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड का गठन करके इसे अपने हाथ में ले लिया था । मंदिर बोर्ड के फैसले पर लोगों की मिश्रित प्रतिक्रिया हो रही है ।

मंदिर बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति ने बताया कि कई श्रद्धालुओं से शिकायत मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है । धर्म की मर्यादा एवं संस्कृति का पालन करवाने के लिए यह फैसला लिया गया है । बच्चों में संस्कार भरने के लिए अब छोटे कपड़े एवं जींस पहन कर अंदर नहीं आने दिया जाएगा । उन्हें छोटे कपड़े देखकर काफी आपत्ति होती है ।
मंदिर बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति ने बताया है कि कई लोग शिकायत लेकर आ रहे हैं कि मंदिर में मर्यादा का पालन नहीं हो रहा है और इसका पालन होना आवश्यक है । इसलिए मंदिर में छोटे कपड़े पहन कर आने की इजाजत देना अब गलत हो सकता है । उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वह छोटे कपड़े पहन कर ना आए ।
उल्लेखनीय है कि माता मनसा देवी के सिद्ध शक्ति पीठ पर बने मंदिर का निर्माण मनीमाजरा के राजा ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर आज से लगभग लगभग पौने दो सौ साल पहले अपनी देखरेख में 1815 में करवाया था । मुख्य मंदिर में माता की मूर्ति स्थापित है । मूर्ति के आगे तीन पिंडिया हैं । जिन्हें मां का ही रूप माना गया है। यह तीनों पिंडिया माता मनसा देवी, माता लक्ष्मी , तथा माता सरस्वती देवी के नाम से जानी जाती हैं ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *