विजय शंकर 

पटना /नयी दिल्ली : केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह  ने मुख्यमंत्री, बिहार नीतीश कुमार द्वारा राज्य के लिए 1900 करोड़ रुपये से अधिक की स्वास्थ्य परियोजनाओं के शुभारम्भ को अभूतपूर्व जन कल्याणकारी कदम बताया । उन्होंने कहा कि  हमारे नेता नीतीश बाबू के नेतृत्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य, बिहार को विकसित प्रदेश बनाने के उनके संकल्प को पूर्ण करने की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं । जमुई में करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के शिलान्यास पर बोलते हुए श्री सिंह ने कहा कि  2005 से पहले बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं की क्या स्थिति थी, सब जानते हैं। आज इस क्षेत्र में जो काम किया गया है वो नज़र आने लगा है, बहुत सारे मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गयी है ।  पैरामेडिकल और नर्सिंग के बहुत से संस्थान खोले गए हैं और इनका प्रभाव दिखने लगा है । इससे स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार आया है । आने वाले समय में शायद ही कोई जिला होगा जिसमे मेडिकल कॉलेज नहीं होगा । दरभंगा में एम्स का निर्माण कराया जा रहा है, सभी जिला हस्पतालों में सिटी स्कैन, डायलिसिस, रेडियोलोजी, पैथोलॉजी की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं ।

यह हर्ष और  गौरव की बात है कि नीतीश बाबू के नेतृत्व में सरकार ने हर क्षेत्र में बहुत काम किया है । विशेषकर कोरोना काल में महामारी पर नियंत्रण के लिए 9 करोड़ से ज्यादा डोज़ बिहार में लगाए जा चुके हैं और प्रतिदिन 2 लाख  कोरोना जांच किये जा रहे हैं । बिहार में आबादी के अनुपात में जांच की संख्या देश की औसत से अधिक है । 2005-06 में जिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में छुटपुट संख्या में मरीज इलाज के लिए आते थे वहां अब हज़ारों की संख्या में मरीजों का इलाज होता है और अब उन्हें टेलीमेडिसिन की सुविधा भी उपलब्ध है ।

श्री सिंह ने कहा कि हमारे जितने  भी स्वास्थ्य कर्मियों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया है उनको भी बधाई और शुभकामना देता हूँ । मुझे विश्वास है कि हमारे नेता नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में इसी प्रकार जनहित के कार्य निरंतर चलते रहेंगे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *