ग्रीष्म ऋतु में पसीना आना, मेहनत करने से पसीना आना आम बातें हैं। इसके अतिरिक्त पसीना होना एक बीमारी है।वहीं ऐसे देखने में मिलते हैं कि जिन्हें किसी भी परिस्थिति में पसीना नहीं होता है। यह भी व्यक्ति एक प्रकार के रोग है तथा होमियोपैथी में है कारगर इलाज।
पसीना होने के मुख्य-मुख्य लक्षण एवं चिकित्सा।
(1)पसीना दिन और रात निकलते रहना:-सैमबुकस 30,हिपर सल्फर, 30 एक एक बूंद तीन बार रोज लेना चाहिए यह बहुत कारगर है।
(2) पसीना के समय मिचली और सुसती :-मर्क सोल 30एक बूंद तीन बार रोज लेना चाहिए।
(3) पसीना जागने पर :- चायना30,नक्सवोमिका 30 एक बूंद तीन बार रोज लेना चाहिए।
(4) पसीना नींद के समय:- बेलाडोना 30 चायना30, पल्सेटिला 30 एक बूंद तीन बार रोज लेना चाहिए।
(5) पसीना दूर्गंध युक्त :- कोनियम ,मैगनेसिया कार्ब ,रस टक्स,स्पांजिया ३० एक बूंद तीन बार रोज लेना चाहिए।
(6) पसीना का गंध गंधक के तरह :-फासफोरस 30 एक बूंद तीन बार रोज लेना चाहिए।
(7) पसीना का गंध प्याज की तरह:-कैंथरिस30,कास्टिकम 30,
नाइट्रिक एसिड 30 एक बुद तीन बार रोज लेना चाहिए ।
(8) पसीना का गंध घोड़े के पेशाब की तरह:- नाइट्रिक एसिड 30 एक बूंद तीन बार रोज लेना चाहिए।
(9) पसीना गर्म सिर्फ सर में (जिन बच्चों को सर बड़ा हो):-कैलकेरिया कार्ब 30 एक तीन बार रोज लेना चाहिए।
(10) पसीना गर्म सिर्फ सर में:-कैमैमिला 30 एक बूंद तीन बार रोज लेना चाहिए।
(11) पसीना जलन करने वाला :-मर्क सोल 30, मेजेरियम 30 एक बूंद तीन बार रोज लेना चाहिए।
(12) पसीना ठंडा एकाएक :- क्रोटे -होर 30 एक बूंद तीन बार रोज लेना चाहिए।
(13) पसीना ठंडा सिर्फ ललाट में:-एकोनाइट नेपेलस 30, ऐसाफिटिडा 30 एक बूंद तीन बार रोज लेना चाहिए।
(14) पसीना लसीदार , पसीना से :- रक्त श्राव चायना30 एक बूंद तीन बार रोज लेना चाहिए।
(15) पसीना सिर्फ ढके हुए स्थान में :-एकोनाइट नेपेलस 30, बेलाडोना 30 एक बूंद तीन बार रोज लेना चाहिए।
(16) पसीना तेल की तरह :-नक्सवोमिका 30 एक बूंद तीन बार रोज लेना चाहिए।
(17) पसीना का दाग कपड़े में लगता है:- वेलाडोना 3 30, ग्रैफाइटिस30 एक बूंद तीन बार रोज लेना चाहिए।
(18) पसीना का दाग ,साफ होना मुश्किल :-मैगनेशिया कार्ब 30 एक बूंद तीन बार रोज लेना चाहिए।
(19) पसीना का दाग पीला:- आर्सेनिक एलबम 30 एक बूंद तीन बार रोज लेना चाहिए।
(20) पसीना का दाग लाल :-कार्वोवेज 30 , लैकेसिस 30 एक बूंद तीन बार रोज लेना चाहिए।
(21) पसीना तलवा व तलहथी में:-साईलिसीया 30,पेट्रौलियम 30 ,थुजा 30 एक बूंद तीन बार रोज लेना चाहिए।
कोई भी दवा चिकित्सक के सलाह से ही इस्तेमाल करें
डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह
फतुहा, पटना (बिहार)
मो 0 9204090774