श्याम किशोर
बिंदा रोहणी न्यू वर्ल्ड कंपनी के निदेशक सह नगर परिषद उपाध्यक्ष के भावी उम्मीदवार नीरज गिरी के द्वारा बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन आर्या कंपलेक्स में किया गया ।इस मौके पर नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डो से आये लोगों को अबीर गुलाल लगाकर नीरज गिरी ने होली की बधाइयां दिया। इस मौके पर नीरज गिरी ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली एक हिंदुओं का महान पर्व है जिसे शांति सौहार्द वातावरण में मनाने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद बोधगया में जो विकास बीते 5 वर्षों में होना चाहिए था वह नहीं हो सका है ।
उन्होंने यह भी कहा कि बोधगया पर्यटन स्थल होते हुए भी जिस तरह रोड,नाली, गली ,पेयजल की व्यवस्था में अभाव दिख रही है ।उन्होंने कहा कि अगर बोधगया नगर परिषद की जनता का सहयोग मिलेगा तो इसे पूरा करने का अथक प्रयास करेंगे।