विजय शंकर
पटना। बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) की ओर से आज दिनांक 11-03-2025 को राजघाट (गायघाट) स्थिति होटल के.एल.-7 में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सदस्यों ने जमकर फूलों की होली खेली तथा गुलाल लगा कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।
होली मिलन का मुख्य आकर्षण इस अवसर पर ओम् साई म्यूजिकल इवेंट टीम की ओर से रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति थी। टीम की गायिका श्रीमती हेमा गुप्ता, सुश्री अभिलाषा एवं गायक श्री अजय द्वारा प्रस्तुत होली का गीत, लोकगीत ने कार्यक्रम की समां बांध दी तथा उपस्थित लोगों को थिरकने पर मजबुर कर दिया। इस मौके पर अध्यक्ष श्री केपीएस केशरी, उपाध्यक्ष सीए आशीष रोहतगी एवं श्री प्रेम नारायण प्रसाद, महासचिव श्री अमरनाथ जयसवाल, कोषाध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार, पूर्व अध्यक्ष श्री अरूण अग्रवाल, श्री रामलाल खेतान के साथ साथ बड़ी संख्या में सदस्यगण तथा पत्रकार बन्धु मौजुद थे। होली मिलन कार्यक्रम को एसोसिएशन के वरीय सदस्य श्री रामाशंकर प्रसाद जी ने में मेजवानी की थी। इस अवसर पर बिहार के नामी गिरामी मूर्खों की जमात ने बीआईए के कुछ सदस्यों को होली की पूर्व संध्या पर विशिष्ट उपाधि का ताज पहनाया –
श्री के.पी.एस. केशरी – मूर्खो के भीष्म पितामह
सीए आशीष रोहतगी, उपाध्यक्ष – बासकिने साईकल
श्री प्रेम नारायण प्रसाद, उपाध्यक्ष – विशिष्ट महामूर्ख
श्री अमरनाथ जयसवाल – मूर्खाधिराज
श्री राम लाल खेतान – खेसारी लाल
श्री संजय गोयनका, – अंग्रजों की दुम
सरदार जगजीवन सिंह – भकौल बादशाह
श्री मनीष कुमार तिवारी – बादशाहे मक्खन
श्री आर. के. चौधरी – महामूर्ख मूँछ सम्राट
श्री रामाशंकर प्रसाद – आ बैल मुझे मार
कार्यक्रम में विशिष्ट महामूर्ख की उपाधि से सम्मानित एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री प्रेम नारायण द्वारा सभी को अपनी ओर से इस विशिष्ट उपाधि प्राप्त होने की खुशी में अपनी ओर से गया निर्मित चादर सम्मान स्वरूप प्रदान किया।