भारतीय संस्कृति से जुड़े होली गीत पर झूमे ग्रामीण
श्याम किशोर
जिले के नगर प्रखंड अंतर्गत खिरियामा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया राजेश कुमार सिंह के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह खिरियामा स्थित अपने कार्यालय प्रांगण में किया। मिलन समारोह के मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने एक से बढ़कर एक भारतीय संस्कृति से जुड़े होली गीत प्रस्तुत किया जिससे उपस्थित लोग झूमने पर मजबूर हो गएं ।
इस मौके पर मुखिया राजेश कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी ।उन्होंने कहा कि खिरियामा पंचायत से जनता के सहयोग से मुखिया बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है इसलिए अपने क्षेत्र की जनता के साथ होली मनाने में बहुत अच्छा लग रहा है ।उन्होंने यह भी बताया कि हमारे पिता स्वर्गीय विनोद कुमार सिंह भी इस पंचायत से मुखिया रह चुके थे। उन्होंने अपने पंचायत की जनता के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि होली पर्व शांति और सौहार्द वातावरण के साथ मनाएं। इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।