हाजीपुर ब्यूरो
हाजीपुर । होली पर्व पर यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा हेतु 07039/07040 रक्सौल-हैदराबाद-रक्सौल एवं 09049/09050 मुजफ्फरपुर-सूरत-मुजफ्फरपुर होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। 07040 हैदराबाद-रक्सौल होली स्पेशल हैदराबाद से 24 मार्च को तथा 07039 रक्सौल-हैदराबाद होली स्पेशल का परिचालन 31 मार्च को किया जाएगा । इसी तरह 09049 सूरत-मुजफ्फरपुर होली स्पेशल सूरत से 26 मार्च को तथा 09050 मुजफ्फरपुर-सूरत होली स्पेशल 28 मार्च को खुलेगी। इसके सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इस गाड़ी से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा ।
– 07040 हैदराबाद-रक्सौल होली स्पेशल 24.03.2021 (बुधवार) को हैदराबाद से 21.40 बजे खुलेगी एवं यहां से यह गाड़ी सिकंदराबाद, काजीपेट जं., मंचेरियाल, बल्लहारषाह, नागपुर, गोंडिया, रायपुर, बिलासपुर, राउरकेला, रांची, बोकारो स्टील सिटी होते हुए शुक्रवार को 03.45 बजे धनबाद, 06.47 बजे जसीडीह, 08.15 बजे झाझा, 10.40 बजे बरौनी जं., 12.20 बजे समस्तीपुर, 13.22 बजे दरभंगा, 14.45 बजे सीतामढ़ी रूकते हुए 16.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में 07039 रक्सौल-हैदराबाद होली स्पेशल 31.03.2021(बुधवार) को रक्सौल से 03.25 बजे खुलेगी अगले दिन गुरूवार को 22.15 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 कोच लगेंगे।
– 09049 सूरत-मुजफ्फरपुर होली स्पेशल सूरत से 26.03.2021 को 07.40 बजे खुलकर 28.03.2021 को 01.25 बजे छपरा, 02.45 बजे हाजीपुर तथा 04.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यहां से वापसी में 09050 मुजफ्फरपुर-सूरत होली स्पेशल 28.03.2021 को 20.10 बजे मुजफ्फरपुर से खुलकर 30.03.2021 को 17.05 बजे सूरत पहुंचेगी। इस होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन वाया ग्वालियर, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, फैजाबाद होते हुए किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *