सुबोध,
किशनगंज 16 मई (आससे) । सरस्वती विद्या मंदिर स.वि.मंदिर मोतीबाग किशनगंज के परिसर में दशम् सीबीएससी बोर्ड परीक्षा में श्रेष्टम् अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।उन छात्रों (भैया-बहनों) के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें इस वर्ष के मैट्रिक की परीक्षा में 95फीसदी अंक प्राप्त करने वाले छात्र शुभोदीप दास ,92.6फीसदी अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कृतिका दास , 90प्लस फीसदी अंक प्राप्त करने वाले छात्र पुष्कर कुमार दास, आदित्य पोद्वार एवं धीरज कुमार सिन्हा को चांदी सिक्का पदक से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उद्घोषक रामबालक प्रसाद ने उन (भैया- बहनों) एवं अभिभावको को धन्यवाद दिया जिन्होंने विद्यालय को गौरवान्वित किया है। मुख्य भूमिका प्रस्तुत करते हुए आचार्य शशिकांत चौधरी ने भैया-बहनों को धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रबंधकारिणी के उपाध्यक्ष सह सेवानिवृत प्राध्यापक नंदकिशोर पोद्दार, कोषाध्यक्ष सह सेवा निवृत स्टेट बैंक कर्मी नथून प्रसाद एवं प्राचार्य नागेन्द्र कुमार तिवारी के उपस्थिति में समारोह सम्पन्न हुआ। धन्यवाद ज्ञापन में प्राचार्य श्री नागेन्द्र जी ने छात्रों (भैया-बहनों) को हृदय से धन्यवाद देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और अधिक से अधिक परिश्रमी होने की सलाह भी दिया । साथ ही उन्होंने अगले वर्ष 99% अंक अर्जित करने वाले छात्र (भैया-बहनों) को स्वर्णमुद्रा सम्मानित करने की घोषणा भी की।
मौके पर छात्रों के अभिभावकों की उपस्थिति में सम्मान समारोह में उपस्थित रहें।