Yogesh suryawanshi 25 अक्टूबर, शनिवार

 

सिवनी/सुकतरा : जिले के कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-44 नागपुर रोड पर स्थित सुकतरा क्रॉसिंग पर शुक्रवार रात लगभग 8 बजे एक तेज रफ्तार बलेनो कार (क्रमांक MH 33 AC 4036) ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दिनेश एडे पिता मेहताब एडे (45 वर्ष, निवासी सुकतरा) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके पीछे बैठे इंदर सिंह बाघमारे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया गया है।

 

स्थानीय लोगों के अनुसार सुकतरा चौक पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है, बावजूद इसके प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने लंबे समय से यहां अंडरपास ब्रिज और स्पीड ब्रेकर की मांग की है, परंतु अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया।

 

यह चौक अत्यधिक व्यस्त रहता है, जहाँ से संदीपनी विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी प्रतिदिन गुजरते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे बड़े वाहनों के खड़े रहने और पास ही किराना दुकानों पर होने वाली खरीदारी के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *