विजय शंकर

पटना।  बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) में नेटवर्किग एवं कोऑरडिनेशन सेल के तत्वाधान में  मानव स्वास्थ्य पर लाभदायी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डा0 सौरभ कुमार, मनोचिकित्सक ।प्प्डै नई दिल्ली एवं डा0 अजय कुमार प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ व आईएमए – बिहार पूर्व अध्यक्ष ने बीआईए के अधिकारियों एवं सदस्यों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।
डा0 सौरभ कुमार ने बताया कि प्रख्यात खिलाड़ी श्री विराट कोहली, श्री अभिनव बिन्द्रा तथा प्रख्यात अभिनेत्री श्रीमती दीपीका पादुकोण इत्यादि भी मानसिक रोग से ग्रसित होकर इस रोग से उभर चुके हैं। यह भ्रांति है कि मानसिक रोगी ठीक नही हो सकते या वे पागल होते हैं। मात्र कुछ परिस्थितियों में ही 3 प्रतिशत लोग ही लाइलाज हो सकते हैं परन्तु 90 प्रतिशत रोगी पूरी तरह से ठीक हो सकते हैं। इसका मुख्य कारण 90 प्रतिशत लोग इलाज के लिए चिकित्सक के पास जाने घबराते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मानसिक रोगी को अगर घर के सदस्यों का सहारा व सहानुभूति मिले तो वे अपने आप ठीक हो सकते हैं। उन्होंने ेंकदमेे व कमचतमेेपवद के अन्तर को भी विस्तार से बताया। मानसिक रोगी इलाज न कराने की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ता है।

डा0 सौरभ कुमार ने बताया कि नींद नही आने की बीमारी से बचने के लिए शाम को 6 बजे के बाद चाय-कॉफी का सेवन नही करना चाहिए। मोबाईल तथा टीवी एवं कमप्यूटर इत्यादि से दूरी बनानी चाहिए।

डा0 अजय कुमार ने हृदयगति थमने एवं हृदयाघात के अन्तर को समझाया। उन्होंने कहा कि हृदयगति थमने की अवस्था में ब्च्त् देकर 40 से 50 प्रतिशत ब्ंेमे में बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मनुष्य को जीवित रहने के लिए मस्तिष्क में रक्त संचार व ऑक्सीजन का प्रवाह होना जरूरी है। मस्तिष्क में रक्त संचार के लिए मनुष्य के बांये छाती को 5-6 से0मी0 तक 4-5 मिनट तक दबाते रहना चाहिए व मस्तिष्क में ऑक्सीजन के प्रवाह के लिए रोगी को मुँह से कृ़ित्रम श्वांस देने से रोगी की जान बच सकती है। लेकिन यह प्रक्रिया 8 मिनट के अन्दर देनी होती है। उन्होंने सुझाव दिया कि हरेक व्यक्ति हो यह ब्च्त् देने की प्रक्रिया की जानकारी होनी चाहिए। आईएमए इसके लिए प्रशिक्षण देने को तैयार है व साथ में प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। बीआईए ने इस प्रशिक्षण को बीआईए परिसर में आयोजित करने का अनुरोध किया।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सीए आशीष रोहतगी, महासचिव श्री अमरनाथ जयसवाल, कोषाध्यक्ष सीए अरविन्द कुमार, पूर्व अध्यक्ष श्री अरूण अग्रवाल, राम लाल खेतान, नेटवर्किग एवं कोऑरडिनेशन सेल के कन्वेनर श्री मनीष कुमार तिवारी, श्री जी.पी. सिंह, श्री अखिलेश कुमार, श्री आर. के. चौधरी, श्री के.पी.भावसिंहका, श्री ए.के.पी. सिन्हा, श्रीमती ईला मित्तल सहित बीआईए के सम्मानित अधिकारीगण एवं सदस्यगण ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रेस एवं मीडिया के बन्धुगण भी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *