नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना। जहांगीरपुरी, दिल्ली में 12 अप्रैल को एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों हनुमान भक्तों ने भाग लिया। इस शोभा यात्रा में क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर जी, प्रान्त मंत्री सुरेंद्र गुप्ता जी, बजरंग दल सह संयोजक कुलदीप चौहान जी, विभाग मंत्री राजीव जी और जिला मंत्री प्रेम कुमार शर्मा जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर प्रान्त मंत्री सुरेंद्र गुप्ता जी ने कहा, “जो कभी एक शोभायात्रा निकलती थी, आज एक दिन में तीन-चार शोभायात्राएं जहांगीरपुरी में निकल रही हैं। समाज में एक प्रकार की जागरूकता आई है कि जितना हमें रोकने की कोशिश होगी, उतना ही हम आगे बढ़ेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “इस शोभा यात्रा में भाग लेने वाले सभी बजरंगी भाइयों को बधाई, क्योंकि वे इस पूरे भारत के युवाओं का नेतृत्व और प्रतिनिधित्व करते हुए इस यात्रा में सहभागी हो रहे हैं।”
प्रान्त मंत्री श्री गुप्ता जी ने इस शोभा यात्रा में पोलिस प्रशासन के सहयोग के लिए भी धन्यवाद किया!
शोभा यात्रा के दौरान भक्तों ने भक्ति और उत्साह के साथ भाग लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में एक धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल बना रहा।