विश्वपति

पृथ्वी गुरु के सम्मान में पौधारोपण उत्सव
हजारों नीम बीजों का रोपण किया गया

पटना।

पीपल नीम तुलसी अभियान के तहत गंगा पथ , राजा पुल के सामने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज पौधारोपण उत्सव मनाया गया । नीम पीपल उत्सव के तहत एक सौ नीम पौधा एवं हजारों नीम बीज का रोपण किया गया।
मौके पर सभी वक्ताओं ने कहा कि सच्चा गुरु पृथ्वी ही है । सभी तरह का ज्ञान पृथ्वी से ही मिलता है। पृथ्वी से कागज कलम ,पेंसिल एवं शिक्षा की अन्य सामग्रियां मिलती हैं । जीवन में शिक्षा पाने के लिए सारे संसाधन उपलब्ध कराती है पृथ्वी । सभी लोगों से अपील किया गया कि पृथ्वी गुरु के सम्मान में पांच-पांच पौधा रोपण कर पांच तत्व को संवारने का काम करें।
पीपल नीम तुलसी अभियान के संस्थापक डॉ धर्मेंद्र कुमार के द्वारा पौधरोपण अभियान शुरू किया गया । नीम उत्सव के तहत एक सौ नीम पौधा एवं हजारों नीम बीज का रोपण किया गया।
डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सच्चा गुरु पृथ्वी है सभी तरह का ज्ञान पृथ्वी से ही मिलती है पृथ्वी से कागज कलम ,पेंसिल एवं शिक्षा की अन्य सामग्रियां मिलती है जीवन में शिक्षा पाने के लिए सारे संसाधन उपलब्ध कराती है पृथ्वी सभी लोगों से अपील किया कि पृथ्वी गुरु के सम्मान में पांच-पांच पौधा रोपण कर पांच तत्व को संवारने का काम करें आज के अभियान में प्रेमलता सिंह ,राधे-राधे ,विवेक सिंह ,ज्ञानवती देवी, प्रियंका सिन्हा , लाल बाबू सिंह, मीना राय ,नागेंद्र वर्मा सारिका, शजिया अली, शहला अली ,शुभ्रा शिखा एवं पत्रकार विश्व पति जी ने अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *