हैदराबाद । हैदराबाद शहर के प्रो. अहमद कमाल, जो जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर हैं ,को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (यूएसए) के वैज्ञानिकों की एक टीम के विश्लेषण के अनुसार वैश्विक स्तर पर शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में नामित किया गया है।
प्रो. कमल तीन दशकों के लिए प्रतिष्ठित सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (IICT) के साथ एक वैज्ञानिक के रूप में जुड़े रहे हैं, जिसके बाद इन्हें जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय में एक वैरिटी अधिकारी बनाया गया ।
ताजा अध्ययन स्टैनफोर्ड की एक टीम द्वारा किया गया जिसका नेतृत्व आयोनिदीस डॉ. जॉन पी.ए. ने किया । प्रो. अहमद भी भारत के शीर्ष 0.10% वैज्ञानिकों में से हैं, जिनके पास 537 प्रकाशन हैं। मेडिसिनल और बायोमोलेक्युलर केमिस्ट्री के विषय में उनका भारत में विश्व स्तर पर 83 और भारत में दूसरा स्थान है।
प्रो. कमल ने वास्तव में एबिड्स में लिटिल फ्लावर हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की, जिसके बाद उन्होंने न्यू साइंस कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। प्रतिष्ठित वैज्ञानिक ने उसके बाद बी.एससी (उस्मानिया विश्वविद्यालय) और बाद में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर किया।