हैदराबाद : हैदराबाद के मुशीरबद बाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी ने आरएसएस और बीजेपी की कड़ी आलोचना की । इस पर भड़के स्थानीय लोग ने कहा कि आप सिर्फ विकास की बात करें और अपने पार्टी की विफलताओं को छुपाने के लिए आर एस एस . या बीजेपी को दोषी ठहराना उचित नहीं । हंगामे की वजह से वे अपने भाषण को जारी नहीं रख सके । बार बार जनता से वे पूछते रहे कि मेरी तकरीर सुननी है या नहीं , मगर लोग हंगामा करते ही रहे और आखिरकार उन्हें अपनी तकरीर सुनाये बिना ही मंच को छोड़ना पड़ा । नतीजा हुआ कि जनसभा आरंभ होकर मात्र 3 मिनट के बाद ही बबेला मच गया और अकबरुद्दीन ओवैसी को मंच छोड़कर जाना पड़ा ।