विजय शंकर/सुभाष निगम
नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा बीती रात किए गए ड्रोन हमले के बाद जवाबी करवाई में भारत ने सरगोधा एयरबेस, चाकलला एयरबेस समेत 11 एयरबेस को भारत में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइलों ने तबाही मचा दिया । इसके बाद पाकिस्तान ने अंतराष्ट्रीय मंच पर सीज फायर को लेकर दबाव बनाना शुरू किया जिसके बाद सीज फायर लागू हो गया और दोनों देशों में अस्थाई शांति हो गई। भारत ने पाक को चेताया है कि अगर पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा तो मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। गोली के बाद भारत गोला से जवाब देगा। भारत ने यह भी कहा है बातचीत होगी तो सिर्फ आतंकवाद पर होगी मगर उससे पहले पाक अपने आतंकी को सुपुर्द करे।
उल्लेखनीय है कि सीज फायर के बाद भी पाकिस्तान ने ड्रोन हमले जारी रखे थे जिसके कारण भारत ने पाकिस्तान के महत्वपूर्ण एयरबेस, पाक सेना के रडार सिस्टम आदि ध्वस्त किए।