बीआईए में बिहार डाक परिमंडल के सहयोग से ” डाक निर्यात सेवा की मदद से निर्यातक घर बैठे अपना व्यापार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कैसे बढ़ा सकते हैं ” विषय पर परिचर्चा का आयोजन

विजय शंकर

पटना : मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) के तत्वावधान में आयोजित परिचर्चा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन – सपना का उल्लेख करते हुए कहा कि डाक विभाग पीएम मोदी के घर-घर निर्यातक बनाने का सपना साकार कर रही है । निर्यातक बनने के लिए कागजी व्यवधानों को ख़त्म कर सुगम प्रक्रिया अपनाकर डाक विभाग डाक निर्यात सेवा की मदद से निर्यात को बढ़ावा दे रही है । व्यवसायिकता से दूर हटकर डाक घर आपका घर है , आयें और अपने उत्पादों को प्रचारित करने , प्रसारित करने , विदेशों में निर्यात करने, बाजार उपलब्ध कराने आदि हर काम में मदद को तैयार है । कम खर्च में बड़ा लाभ और एक  परिवार का सहयोगी के रूप में डाकघर-डाक विभाग के दरवाजे खुले हैं । सरकार की सारी जनउपयोगी सेवाओं का केंद्र डाक घर है, अब आईये और लाभ ले जाईये । माल -उत्पाद को घर, फैक्ट्री या संस्थान से ले जाने तक , खुद पैकिंग करने तक की सहूलियत डाक विभाग दे रही है ।

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) के तत्वावधान में बिहार डाक परिमंडल के सहयोग से आज एसोसिएशन प्रांगण में ” डाक निर्यात सेवा की मदद से निर्यातक घर बैठे अपना व्यापार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कैसे बढ़ा सकते हैं ” विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार डाक परिमंडल के मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार और उनकी टीम मौजूद थी। मुख्य डाक महाअध्यक्ष अनिल कुमार द्वारा यह भी जानकारी दी गयी कि इंडिया पोस्ट को घरों में सौर ऊर्जा लगाने की भी जिम्मेवारी दी गयी है जो सुर्यघर योजना के तहत किया जा रहा है। अबतक 7 लाख घरों में सोलर पैनल लगाने के लिए निबंधन किया गया है। इसमें सरकार की ओर से 75 हजार रूपये तक की सब्सिडी है और 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिल जाएगी । उन्होंने इस अवसर पर यह भी जानकारी दी कि बिहार डाक परिमंडल के अधीन 4 करोड़ बचत खाता कार्यरत है। पोस्टकार्ड , लिफाफे समेत बचत खातों पर अपने उत्पादों का प्रचार कर सकते हैं, काफी सस्ते में और मनचाहे टारगेट क्षेत्र में, मात्र 3 रुपये प्रति पासबुक के हिसाब से देने होंगे , शर्त एक लाख पासबुक का है , मतलब 3 लाख देकर पूरा -फायदा उठा सकेंगे ।

 

बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से बिहार डाक परिमंडल के पूरे टीम को बीआईए के महासचिव गौरव साह द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य डाक महाध्यक्ष ने इंडिया पोस्ट सर्विस के द्वारा वर्तमान में उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज डाक विभाग देश के नागरिक के लिए सभी तरह का सेवा प्रदान कर रहा है। शायद ही ऐसी कोई सेवा हो जो डाक घर नहीं मुहैया करा रहा है। यह बैंकिंग सेवा प्रदान कर रहा है, इंश्इयोरेंस बीमा सेवा प्रदान कर रहा है, आधार कार्ड बनवा रहा है, घरों में सौर ऊर्जा के लिए सोलर पैनल लगवा रहा है, गंगा  जल पहुंचा रहा है, प्रसाद पहुंचा रहा है। लेकिन आम लोगों के बीच डाक विभाग द्वारा केवल चिट्ठी, पार्सल पहुंचाने की ही छवि बनी हुई है। जबकि वास्तविकता यह है कि आज डाक विभाग पहले से 5 गुणा ज्यादा सेवा प्रदान कर रहा है। उनके द्वारा यह जानकारी दी गयी कि बिहार डाक प्रंडल के द्वारा पूरे राज्य में निर्यातकों के लिए 46 डाक घरों में डाकघर निर्यात केन्द्र (डीएनके) खोला गया है। यह नये निर्यातकों एवं उद्यमियों को अपने व्यापार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। डाकघर निर्यात केन्द्र निर्यातकों के लिए वन स्टॉक डेस्टीनेशन के रूप में कार्य करता है जो निर्यात आयात दस्तावेजीकरण, लॉजिस्टिक, सीमा शुल्क प्रक्रियाओं और पैकिंग के लिए व्यापाक सहायता एवं सुविधा प्रदान करता है जिससे उन्हें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की जटिलताओं को समझने एवं लॉजिस्टिक के प्रेशन में आसानी हो।

मुख्य डाक महाअध्यक्ष ने आगे बताया कि डाकघर निर्यात सेवा निर्यातकों एवं उद्यमियों के लिए वेहद ही सस्ती सुविधा प्रदान करती है। डाकघर निर्यात केन्द्र के माध्यम से निर्यातक अपने निर्यात को वास्तविक वजन के आधार पर अपनी समान भेज सकते हैं जबकि अन्य माध्यमों से उन्हें भेजे जाने वाले सामान के लम्बाई चौड़ाई (भोलुमेट्रीक वेट) के आधार पर राशि का भुगतान करना होता है। डाकघर निर्यात केन्द्र के माध्यम से बुकिंग करने पर निर्यातकों को जीएसटी भी रिफंड हो जाता है। इस प्रकार यह अन्य किसी भी माध्यम से काफी सस्ता और आकर्षक है। अब तक बिहार परिमंडल के द्वारा लगभग 9 हजार पार्सल डाकघर निर्यात केंन्द्र के जरिये बुक किए जा चुके हैं जिसमें कि मुजफ्फरपुर परिमंडल में सबसे अधिक पार्सल बुक किए गये हैं और उसके बाद भागलपुर, पटना जीपीओ, गया एवं कटिहार का स्थान है।

इस अवसर पर बिहार डाक परिमंडल के निदेशक पवन कुमार तथा प्रवर डाक अधीक्षक राजदेव प्रसाद ने भी इंडिया पोस्ट के द्वारा उपलब्ध करायी जा रही विभिन्न सेवाओं पर सूक्षमता से प्रकाश डाला तथा उपस्थित उद्यमियों एवं निर्यातकों के द्वारा पुछे गये प्रश्नों का जबाव दिया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या मेंं बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यगण उपस्थित थे जिसमें एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आशिष रोहतगी, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, पूर्व अध्यक्ष रामलाल खेतान आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के नेटवर्किंग कम कोर्डिनेशन समिति के चेयरमैन मनीष कुमार तिवारी ने किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *