सुबोध,
किशनगंज 25 मई।भारतीय कांग्रेस पार्टी के किशनगंज जिला अध्यक्ष बनने पर इमाम अली उर्फ चिंटू का सांसद डॉ जावेद के आवास पर हुआ भव्य स्वागत ।सांसद की माताजी सईदा बानो ने पुष्प माला पहना कर सम्मानित की और बुके भेंट कर मिठाई खिलायी।इमाम अली चिंटु पार्टी जिलाध्यक्ष बबने पर पार्टी नेताओं हर्ष का माहौल है।
मौके पर हर्ष जाहिर व्यक्त करते हुए युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो. आजाद साहिल ने कहा कि किशनगंज जिला कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष इमाम अली चिन्टू के नेतृत्व में पार्टी और मजबुत होगी । इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो आजाद साहिल, सांसद प्रतिनिधि परवेज रेजा, सांसद के निजी सहायक एहसान हसन, विचरमंचा चेयरमैन नीरज कुमार, कोचाधामन सांसद प्रतिनिधि जावेद इकबाल गामा, नौशाद नैयर, युवा कांग्रेस जिला संयोजक वसीम अख्तर, कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम, मूनतखाब अंजुम, अरशी अजीज, आदि दर्जनों कांग्रेस पधाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।