विजय शंकर
पटना।15 अगस्त । स्वतंत्रता दिवस पर चैम्बर में झंडोतोलन बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज प्रांगण में उद्यमियों एवं व्यवसाइयों ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी I चैम्बर अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने झंडोतोलन करते हुए कहा ये दिन हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है । उन्हीं की बदौलत हम आज एक आजाद देश में सांस ले पा रहे हैं । उन्होंने आगे कहा कि आज का दिन केवल अपने इतिहास को याद करने का ही नहीं है । ये तारीख हमें हमारे वर्तमान और भविष्य की दिशा तय करने की भी याद दिलाती है । पिछले 77 वर्षों में भारत ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है । विज्ञान, तकनीक, शिक्षा, अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में हमने विश्व में अपनी एक नई पहचान बनाई है । पटवारी ने कहा कि लेकिन आज भी हमारे सामने कई चुनौतियां सिर उठाए खड़ी हैं । गरीबी, बेरोजगारी, सामाजिक असमानता इन्हें दूर करने के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा । क्योंकि इसके बिना आजादी अधूरी है । इसलिए इस स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी यह संकल्प लें कि देश की प्रगति में अपना हर संभव योगदान देंगे । भारत को एक मजबूत, समृद्ध और समावेशी राष्ट्र बनाने के लिए अपने स्तर पर जो बन पड़ेगा, करेंगे । इस कार्यक्रम में चैम्बर की ओर से उपाध्यक्ष आशीष शंकर एवं प्रदीप चौरसिया, कोषाध्यक्ष सुबोध जैन, महामंत्री पशुपति नाथ पाण्डेय, प्रदीप जैन, राजेश जैन, पी० के० अग्रवाल, मुकेश जैन, अमर अग्रवाल, पी० के० सिंह, आशीष प्रसाद, अजय गुप्ता, सुनील सराफ, सावल राम ड्रोलिया, राकेश कुमार, अशोक कुमार एवं अन्य सम्मानित सदस्य सम्मिलित हुए ।