4 अप्रेल को होने वाले एमएलसी चुनाव और पर्व त्योहार को देखते हुए मुंगेर एसपी के निर्देश पर देर रात तक चलाया विशेष चेकिंग अभियान

मनीष कुमार 

मुंगेर : जिले में होने वाले एमएलसी चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो इसके लिए मुंगेर पुलिस ने कमर कस ली है।मुंगेर एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा मुंगेर जमालपुर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पे वाहन चेकिंग अभियान के साथ-साथ रात्रि में मटरगस्ती कर रहे लोगो की सघन तलासी ली गई है।एमपी ने कहा कि मुख्यालय के निर्देश के आलोक में देर रात यह अभियान चलाया जा रहा है,ताकि लोगो को पुलिसिंग दिखे और शहर में शांति व्यवस्था बहाल रहे साथ ही कहे कि 4 अप्रेल को एमएलसी चुनाव और कई पर्व है जिसके मद्देनजर भी ये अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी चलता रहेगा।

कोतवाली, मुफस्सिल और कासिम बाज़ार थानाझेत्र में खुद खरे होकर वाहन जांच करवा रहे थे एसपी

कल शनिवार बीती रात जिला के एसपी जगु नाथ रेड्डी जला रेड्डी ने शहर के सड़कों पे उतरे जहां उन्होंने राजीव गांधी चौक पंडित दीनदयाल चौक नीलम सिनेमा चौक पूरब सराय सहित अन्य चौक पे रुक रुक कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया साथ में कई थानों की पुलिसकर्मियों ने एसपी के निर्देश पर आने जाने बाले लोगो की वाहन जांच कर रहे थे, और राहगीरी की तलासी भी की जा रही थी।

एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने कहा कि रामनवमी त्योहार ओर रमजान एक साथ शुरू है इसी को लेकर शहर की विधि व्यस्था कों लेकर सड़कों पे उतरे है। उन्होंने कहा कि शहर में विधि व्यस्था बनी रहे इसको लेकर रात्रि में वाहन जांच किया गया है।जिले में लगातर रात्रि में पुलिस द्वारा गस्ती की जा रही है ।उन्होंने जिले की जनता से अपील भी किए की अपने अपने पर्व को शांति ढंग से मनाए असमाजिक तत्व जो भी है उसकी जानकारी पुलिस को दे ऐसे असमाजिक तत्व पर पुलिस की पैनी नजर है विधि व्यवस्था को तोड़ने या साम्प्रदायिक फैलाने बालो को पुलिस बख्शेगी नही लगातार जिले में इस तरह का अभियान अभी चलता रहेगा।

इधर रात्रि में पुलिस की इस अभियान से लोगो के बीच हड़कम्प मच गया  । सभी वाहन की जांच की जा रही थी वाहन बाले लोग अपनी गाड़ी की जांच करा रहे थे।पुलिस की इस जांच अभियान में असमाजिक तत्व में खलबली मच गई और सड़क छोर अपने घरों में जाकर दुबक गए। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *