भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ बिहार के प्रदेश संयोजक डॉ. जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक में फैसला
विजय शंकर
पटना,। भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ बिहार के प्रदेश संयोजक डॉ. जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में बैठक आहूत हुई जिसमें संयोजक, सह संयोजक, क्षेत्रीय प्रभारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य समेत कई विंग के प्रभारी एवं जिला संयोजकों शामिल हुए। सामूहिक बैठक में निर्णय लिया गया कि बिहार के सभी 40 लोकसभा सीटों पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट तो मिलेगा ही, साथ ही प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एनडीए प्रत्याशियों की जीत के लिए डोर टू डोर अभियान चलाकर व मतदाताओं से मिलकर नरेंद्र मोदी सरकार के विकासात्मक योजनाओं से अवगत कराने का काम करेगी। इसके लिए वाणिज्य प्रकोष्ठ के तमाम प्रदेश पदाधिकारी को लोकसभा चुनाव में लगाया जाएगा। इसके लिए चरणवार टीम की घोषणा की गई है। बिहार के सभी 40 लोकसभा क्षेत्र में कम से कम 200 वाणिज्य प्रकोष्ठ के पदाधिकारी को लगाया जाएगा। हर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 5-5 प्रदेश पदाधिकारी को प्रभारी का दायित्व भी सौंपा गया है।
वही वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता मॉनिटरिंग के साथ-साथ गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को होने वाले प्रथम चरण के मतदान को देखते हुए उसका दायित्व खुद निभाएंगे। डॉ. गुप्ता के साथ सह संयोजक इंद्रभान सिंह, संजीव कुमार पाल, मुख्य प्रवक्ता मनोज खरवार, क्षेत्रीय प्रभारी राजीव कुमार सिंह, प्रिंस कुमार गुप्ता, नारायण ओझा, श्वेता सुमन, डॉ. अभिषेक प्रकाश, इंजीनियर मदन गुप्ता, सौरभ भगत, देवेंद्र कुमार गुप्ता, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, पियूष कुमार गुप्ता, राजीव कुमार सिंह, डॉ. सुनंदा केसरी, अमर कुमार पूर्वे आदि को भी जहां-जहां चुनाव होगा, वहां इन लोगों को जवाबदेही दी गई है। लोकसभा चुनाव को लेकर गठित किए गए वाणिज्य प्रकोष्ठ की 10 टीमों में 5-5 लोग सभी लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और वहां खास तौर से हर वर्ग के साथ-साथ व्यापारिक समाज को गोलबंद करने का काम करेगी, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के विकास के एजेंडे को हर मतदाताओं तक पहुंचाने का प्रयास करेगी।
डॉ जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अभी तक 10 साल में जो भी मतदाता एनडीए सरकार के लाभार्थी बने हैं, उन्हें विशेष तौर से जागरूक किया जाएगा और आने वाले समय में जो भी कमियां रह गई है, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सत्ता में आने के बाद अवश्य पूरा करेंगे। इस दौरान वाणिज्य प्रकोष्ठ की टीमें अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव तक पहुंचकर एनडीए सरकार की विकासात्मक योजनाओं की जानकारी देकर वोट के लिए मतदाताओं से अनुरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि वाणिज्य प्रकोष्ठ की टीम का मुख्य उद्देश्य भाजपा के मुख्य एजेंडा विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है।