राहुल गांधी, वाम दल महामारी में भी वोटबैंक की राजनीति से बाज नहीं आए : सुशील कुमार मोदी

विजय शंकर 
पटना : राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि  कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों ने कांवड़ा यात्रा पर रोक लगायी ,जबकि केरल सरकार ने बकरीद पर लॉकडाउन में तीन दिनों की छूट देकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया। केरल के बायनाड से सांसद राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साध ली? केरल के उन इलाकों में भी छूट दी गई, जहां संक्रमण दर 15 फीसद तक है। यदि सुप्रीम कोर्ट ने फटकारा न होता तो केरल की वामपंथी सरकार एक समुदाय को खुश करने के लिए और छूट दे सकती थी। कांग्रेस और वामपंथी दल कोरोना पर भी वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।

उन्होंने कहा , कांग्रेस और राजद ने कोरोना महामारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से बुलायी गई सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार कर फिर अपना गैरजिम्मेदाराना रवैया जाहिर किया। महामारी से मिल कर लड़ने के बजाय विपक्ष ने भारतीय वैक्सीन पर लोगों में भ्रम फैलाया।

टीकाकरण में असहयोग की राजनीति के बावजूद भारत ने 40 करोड़ डोज लगवाने का रिकार्ड बनाया और केंद्र सरकार ने अगली लहर रोकने के लिए 23000 करोड़ के पैकेज की घोषणा की।
इससे बच्चों के लिए आइसीयू बेड, अस्पतालों में मेडिकल आक्जीजन टैंक आदि की व्यवस्था की जानी है। विपक्ष केवल निराशा का सौदागर बना हुआ है।
…………………………..

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *