सुबोध,
किशनगंज 26 नवम्बर ।जिला अंतर्गत नशा मुक्ति दिवस पर स्कूली छात्र जागरूकता रैली निकली तथा जीविका दीदी के द्वारा प्रभात फेरी निकालकर जागरूक किया ।इस जागरूकता रैली के माध्यम से शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों से नशामुक्त बिहार बनाने के लिए अपील किया गया।
इस अवसर पर किशनगंज प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बेलूआ काशीपुर के प्रांगन में विद्यालय प्रभारी एवं शिक्षक पौधा रोपण किया ।वही छात्रों संग शिक्षकों ने जागरूकता रैली निकाली और ग्रामीणों को जागरूक किया। वही छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाते हुए समाज में इसके व्यापक प्रचार – प्रसार का शपथ भी लिया गया।
रैली में विद्यालय समिति के अध्यक्ष साकिर आलम,विद्यालय प्रभारी शहजाद अनवर,शम्भु नाथ सरोज,सोमनाथ दास,सारिका बेगम, रामाशंकर झा, शालनी कुमारी, दुरैईया जबीं, चंदन कुमार सहित कई अभिभावक भी सम्मिलित हुए।