munger : मुंगेर में टमाटर और बैगन को लेकर हुये महिला से विवाद में मजदूर की मौत
गलत सोच के कारण दो पझो के बीच हुई जमकर मारपीट, गयी एक की जान
मनीष कुमार
मुंगेर : मुंगेर जिले के टेटिया बंबर थाना झेत्र के जगतपुरा गांव में कल मंगलवार की शाम को ही महेश दास ने एक महिला बिक्रेता पूनम देवी और पूजा देवी जो टमाटर की टोकरी लेकर जा रही थी । तभी उनसे पूछा महेश ने किसका है बैगन, तो महिला ने कहा कि टमाटर है। तो महेश ने कहा बैगन हिको । इसी बात का गलत मायने समझ बैठा पूनम और पूजा के परिजन ने महेश दास की बात को गलत सोच कर बिबाद कर लिया और कहा तुम्हारी नीयत खराब है महिला के प्रति जिसमें महेश दास को लोगो ने जमकर पिटाई कर दी । महेश दास की उम्र 60 वर्ष है और वह भी एक किसान ही है ।
बिबाद आज सुबह फिर से स्थित जगतपुरा गांव में शुरू हो गई , यह कहकर की महेश ने महिला से छेड़खानी की है और पूनम देवी के परिजन ने महेश दास से फिर मारपीट शुरू कर दी जिसमें महेश बुरी तरह घायल हो गया । तभी टेटिया बंबर थाना की पुलिस ने पंहुच कर मामले को शांत कराया और महिला पूनम देवी और पूजा देवी को हिरासत में लिया । महेश दास को खड़गपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के लिए भेज दिया गया जंहा इलाज के क्रम में महेश दास की मौत हो गई ।
इधर महेश के परिजन ने दो महिला पूनम देवी और पूजा देवी तथा ब्रह्मदेव मंडल पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है । थाने में पुलिस ने मामले को दर्ज कर पूनम देवी और पूजा देवी दोनों महिला की गिरफ्तार कर लिया है और एक व्यक्ति नामजद ब्रह्मदेव मंडल है जो फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।
इधर मृतक की बेटी सोनम ने कहा कि मेरे पिता जी हटिया से टमाटर लाने जा रहे थे मगर रास्ते मे ही पूनम और पूजा देवी माथे पर गेहूं लेकर जा रही थी मगर मेरे पिताजी किसी और से पूछा कि टमाटर है मगर ब्रह्मदेव दास की पत्नी पूनम और पूजा ने समझा कि हमे बोल रहा है । टमाटर के बारे में इसी गलत सोच के कारण मेरे पिताजी से मारपीट वे लोग करने लगे और आज सुबह घर पर भी मारपीट की गयी जिससे मेरे पिता की मौत हो गई।
खड़गपुर SDPO राकेश कुमार ने कहा कि टेटिया बंबर थाना झेत्र के जगतपुरा गांव में दो लोगो के बीच मारपीट हुई है । टमाटर और बैगन को लेकर जिसमे पूनम देवी और पूजा देवी के साथ महेश दास से तू तू मैं मैं होने लगी, तभी पूनम के परिजन ब्रह्मदेव दास ने देखा और कहा कि तुम गलत बात कह रहे हो । मारपीट शुरू हो गई तब गांव के लोगो ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया । मगर आज सुबह फिर उसी बात को लेकर बिबाद शुरू हो गया और फिर मारपीट हुई जिसमें महेश घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है । इधर महेश के परिजन की शिकायत पर दो महिला पूनम और पूजा देवी तथा ब्रह्मदेव दास नामजद है । इस मामले में पूनम और पूजा देवी की गिरफ्तारी कर ली गई गई है और ब्रह्मदेव दास की गिरफतारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने कहा कि ब्रह्मदेव दास ने 10 वर्ष पूर्व भी गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी और आज फिर एक व्यक्ति की हत्या में वह शामिल हो गया है।