पुलिस ने शिक्षक को बचाई जान, पिटाई से गंभीर रूप से घायल हुआ शिक्षक

मनीष कुमार

मुंगेर। धरहरा प्रखंड में प्राइवेट शिक्षक की पोल में बांधकर जमकर पिटाई की गई है । शिक्षक अपने ही छात्रा से अश्लीलता बाते करता था और मोबाइल पर गन्दी गन्दी बातों की  चैटिंग कर उसे धमकाने का काम करता रहता था। मगर छात्रा के परिजनों ने शिक्षक को पकड़कर जमकर धुनाई की ।

दरअसल बीए पार्ट वन की छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में घर पर पढ़ाने वाले शिक्षक को परिजनों ने जमकर की पिटाई । बिजली के पोल में दोनों हाथ पैर बाँध कर की धुनाई ।सुचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक को बचाई जान,गंभीर रूप से घायल शिक्षक का सामुदायिक स्वास्थ केंद्र धरहरा में चल रहा है इलाज।

जिले में शुक्रवार को एक शिक्षक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ,जंहा कुछ ग्रामीण युबक और महिला शिक्षक को एक बिजली के पोल में बांध कर जमकर पटाई कर रहे वही वायरल वीडियो धरहरा प्रखंड के नक्ससल प्रभावित क्षेत्र के बरमन्नी गांव की है। धरहरा दरियारपुर निवासी ब्रह्मदेव मंडल का पुत्र मानस कुमार उर्फ़ नितीश मंडल प्राइवेट शिक्षक है और आस पास गांव में जाकर बच्चो को होम ट्यूशन देता है ,वही बरमन्नी गांव निवासी भादो सुरेन की बेटी पिंकी कुमारी जो बीए पार्ट वन की छात्रा है जिसे शिक्षक दो साल उसे कम्पीटशन की तैयारी करवाता था। वही आज पीड़ित छात्रा ने परिजनों को बताया की शिक्षक पढ़ाने के दौरान मेरे साथ छेड़खनी किया फिर क्या था परिजनों ने शिक्षक नितीश मंडल को पकड़कर पहले रस्सी से घर के सामने लोहे के पोल में बांधा और लात घुसे से जमकर धुनाई कर दी। वही जब घटना की जानकारी धरहरा थाना पुलिस को मिली तो पुलिस मोके पर पहुंची और घायल शिक्षक को ग्रामीणों से छुड़ाकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भरती कराया जंहा शिक्षक का इलाज चल रहा है।

वही घायल शिक्षक नितीश मंडल ने बताया की हम टियूशन एक साल से अधिक समय से ही छात्रा को पढ़ाते आये है पढ़ाने के दौरान धीरे धीरे मोबाईल से बात और चेंटिंग शुरू हो गई वही छात्रा ने अपना एक अश्लील वीडिओ बना कर मेरे मोबाईल पर भेजा। लेकिन उस वीडिओ को हम वायरल नहीं किये। छात्रा के परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उनका आरोप था आपने वीडियो वायरल किया है तो अब आप ही मेरे लड़की से शादी करे नहीं तो 5 लाख रूपये दे। वही आज जब बरमन्नी गांव पढ़ाने जा रहे थे तभी छात्रा के परिजन ने मेरी मोटरसाइकिल रोककर मुझे पकड़ लिया और जमकर मारपीट की और उसके बाद लोहे के पोल में हाथ पैर बांध दिया। उन्होंने कहा जब पुलिस को इसकी जानकरी हुई तो वो घटना स्थल पर पहुंचकर मेरी जान बचाई।

वही धरहरा थानाध्यक्ष पप्पन कुमार ने बताया की छात्रा द्वारा दिए गए आवेदन पर शिक्षक ने उसके साथ छेड़खानी कर गलत काम करने की कोशिश की गई जिसकी प्रथमिकी दर्ज कर ली गई है ,वही दूसरी घायल आरोपी शिक्षक का इलाज पुलिस अभिरक्षा में कराया जा रहा है ,वही वायरल वीडियो पर शिक्षक द्वारा आवेदन देने पर कार्यवाई की जायेगी।और पुलिस हर एक बिंदु पर जांच शुरू कर दी है जो भी दोषी होगी उसपर कानूनी कारवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *