वार्ड खुला रखने का मामला : बेऊर जेल में अनंत सिंह एवं 40 अन्य क़ैदी ने किया विरोध- प्रदर्शन
हंगामा करने वाले क़ैदियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, कक्षपाल निलंबित
हंगामा करने के आरोपित 31 क़ैदियों को चिन्हित कर दूसरे जेल में भेजने की कार्रवाई
Vijay shankar
पटना। रविवार को सुबह 7:30 बजे बेउर जेल से सूचना मिली कि जेल में बंद अनंत सिंह एवं 40 अन्य क़ैदी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप था कि रात्रि में उनका वार्ड जान बूझकर खुला छोड़ दिया गया था। यह उनकी हत्या का षड्यंत्र था।
विरोध प्रदर्शन को जेल प्रशासन द्वारा नियंत्रित करने की कोशिश की गई परंतु वे लोग मान नहीं रहे थे।
जिला पदाधिकारी द्वारा जेल अधीक्षक की सूचना पर अतिरिक्त बल भेजा गया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक, फुलवारीशरीफ़ को भी मौक़े पर भेजा गया। अधिकारियों द्वारा स्थिति को नियंत्रित किया गया। अधिकांश क़ैदी अपने वार्ड में चले गये। अनंत सिंह एवं १०-११ अन्य क़ैदी अपने वार्ड में नहीं गये। उनके द्वारा कक्षपाल पर हमला कर दिया गया। स्थिति बलपूर्वक नियंत्रित किया गया। इस क्रम में कुछ कक्षपाल एवं क़ैदी घायल हो गए। हंगामा करने वाले क़ैदियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जिलाधिकारी द्वारा संबंधित कक्षपाल को तुरंत निलंबित करने का निर्देश दिया गया है तथा पूरे घटनाक्रम पर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक, फुलवारीशरीफ़ से २४ घंटे के अंदर रिपोर्ट की माँग की गई है। कुल ३१ क़ैदियों को चिन्हित कर दूसरे जेल में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
जिलाधिकारी द्वारा सख़्ती बरतने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।