सीएम ममता बनर्जी ने दिया गिरफ्तार करने का आदेश

बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत रामपुरहाट ब्लाक के बगटुई गांव में आगजनी कर 10 लोगों को जिंदा जलाने के मामले में चौंकाने वाले आरोप लग रहे हैं। रामपुरहाट ब्लॉक के तृणमूल अध्यक्ष अनारूल हुसैन पर आगजनी की बर्बर घटना के नेतृत्व के आरोप लगे हैं। गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंची तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अनारूल को गिरफ्तार करने के आदेश जिला प्रशासन को दिया है। उन्होंने कहा है कि अनारूल जल्द से जल्द जाकर थाने में समर्पण करें नहीं तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार करें।
——
मैं निर्दोष हूं : अनारूल
– इधर मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद अनारूल हुसैन ने मीडिया से बात की है। उन्होंने कहा है कि वारदात वाले दिन भादु शेख की हत्या के बाद वह रात भर उनके साथ अस्पताल में थे। आगजनी की घटना से उनका कोई लेना-देना नहीं है। आत्मसमर्पण या गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह जिला नेतृत्व के साथ बात करने के बाद इस पर आवश्यक कदम उठाएंगे।
दरअसल घटना के बाद से ही गांव में आगजनी को लेकर गांव वालों ने अनारूल हुसैन को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि अनारूल के नेतृत्व में ही लोगों ने गांव के घरों में आगजनी की थी। यहां तक कि मौके पर आ रही पुलिस की टीम को भी अनारूल ने हीं रास्ते में रोका था। सूत्रों ने बताया है कि पुलिस के आला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को इस बारे में जानकारी दी है जिसके बाद वह नाराज हैं और अनारूल को गिरफ्तार करने का आदेश दी हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *