Ex mlc ranbir nandan

बजट 2025 पर प्रो. रणबीर नंदन ने व्यक्त की प्रतिक्रिया

नवराष्ट्र मीडिया

पटना। बजट 2025 को लेकर बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने एक बार फिर बिहार की झोली भर दी है। इस बार भी केंद्र सरकार ने बिहार के लोगों के लिए खजाना खोल दिया है। डबल इंजन के सरकार का पूरा लाभ बिहार की जनता को मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में बिहार को प्राथमिकता में रखते हुए कई योजनाओं की घोषणा की। खास बात यह रही कि सीतारमण मिथिला पेंटिंग वाली साड़ी पहनकर संसद में पहुंचीं, जो बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है।

प्रो. नंदन ने कहा कि बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मखाने की खेती होती है। इसे ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री ने राज्य में मखाना बोर्ड स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस बोर्ड से मखाने के उत्पादन और गुणवत्ता में सुधार होगा, किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी और मार्केटिंग और बिक्री को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, मखाना किसानों को जरूरी ट्रेनिंग और वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जबकि शिक्षा के क्षेत्र में बिहार में शिक्षा और तकनीकी विकास को प्राथमिकता देते हुए पटना आईआईटी के विस्तार का ऐलान किया गया। साथ ही, राज्य में एक नई एआईटी (एप्लाइड इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) की स्थापना का भी प्रस्ताव रखा गया है, जिससे युवाओं को उच्च शिक्षा और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

प्रो. नंदन ने कहा कि बजट में सीमांचल क्षेत्र की कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कोसी नहर परियोजना का ऐलान किया गया। इस परियोजना से 50,000 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई की जाएगी और किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। इसके अलावा, पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता का भी प्रावधान किया गया है। साथ ही बिहार में एक ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट स्थापित करने की घोषणा की गई, जिससे राज्य की कनेक्टिविटी और व्यापारिक गतिविधियों में सुधार होगा। इसके अलावा, राज्य में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी उद्यमशीलता और प्रबंधन संस्थान स्थापित किया जाएगा, जो पूर्वी भारत में खाद्य संस्करण कार्यकलापों को प्रोत्साहित करेगा। इससे किसानों की आय बढ़ेगी और युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के अवसर मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा हर जिले में कैंसर केयर सेंटर की स्थापना भी केंद्र सरकार का बड़ा फैसला है। साथ ही इनकम टैक्स में केंद्र सरकार ने जो राहत दी है, उससे पूरे देश का मध्यमवर्गीय परिवार लाभान्वित होगा। SC -ST की MSME महिला उद्यमियों के लिए विशेष लोन योजना का ऐलान किया जाना भी प्रभावी कदम साबित होगा। साथ ही पहली बार उद्यमी बनने वाली महिलाओं को दो करोड़ का टर्म लोन मिलेगा। वहीं किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करना, स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का फंड बनाना, 500 करोड़ रुपए से 3 आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एक्सीलेंस सेंटर बनाना, मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ाना, देश में 23 IIT में 6500 सीटें बढ़ाना, मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार सीटें बढ़ाना, पीएम रिसर्च फेलोशिप के तहत 10 हजार नई फेलोशिप देना, सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी देना, सूक्ष्म उद्यमों के लिए 5 लाख रुपए की लिमिट वाले कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड जारी करना जैसे दर्जनों फैसले देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में प्रभावी कदम होंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *