विजय शंकर
पटना। रोटरी पटना शक्ति की ओर से इंस्टालेशन समारोह आयोजित किया गया जिसमें डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एस.पी. बगड़िया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । रोटेरियन नम्रता नाथ को गेस्ट ऑफ ऑनर दिया गया ।
इंस्टॉलेशन समारोह में डॉ अनीता अंबष्ठ को सेक्रेटरी और मिसी सिन्हा को नया प्रेसिडेंट बनाया गया । नवनिर्वाचित सचिव डॉ अनीता अंबष्ठ जहां पुरानी सचिव नीलम प्रसाद की जगह लेगी वहीं नवे अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित मीशी सिन्हा पुरानी अध्यक्ष वंदना जी की जगह लेंगी।
इस मौके पर रोटरी पटना शक्ति क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एसपी बगड़िया ने नई टीम को शुभकामना देते हुए कहा कि नई टीम क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी । ऐसी हम आशा करते हैं और नए टीम को शुभकामना भी देते हैं । उन्होंने कहा कि पिछले टीम ने भी क्लब के लिए बेहतर कार्ड किया है और उनके उज्जवल भविष्य की हम कामना करते हैं । इस मौके पर क्लब के अमरेश प्रसाद को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया । मौके पर क्लब से जुड़े सभी सदस्य और पदाधिकारियों ने अपने अपने उद्गार व्यक्त किए।