पटना साहिब से राजग प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद को 4 लाख से अधिक मतों से जिताने के लिए राजग कार्यकर्ताओं ने लगाया जोर
vijay shankar
पटना : एक अनूठी पहल के अंतर्गत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की समन्वय बैठक आज जदयू के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर हुई जिसमें घटक दल के सभी पार्टी जिला अध्यक्ष, वरिष्ठ नेतागण एवं राजग के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बैठक में चुनाव की तैयारियों को लेकर घटक दल के सभी नेतागण ने अपनी सुझाव दी और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। सभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री व ‘अबकी बार 400 पार’ के संकल्प को साकार करने के लिए संकल्प लिया साथ ही रविशंकर प्रसाद को 4 लाख से अधिक मतों से जिताने का संकल्प लिया गया
इस अवसर पर सभी नेतागण ने पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को चार लाख से अधिक मतों से जिताने के लिए कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क बढ़ाने का आग्रह किया। हर कार्यकर्ता हर बूथ पर कमल खिलाकर पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से सबसे बड़ी जीत दर्ज कर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “अबकी बार 400 पार” के संकल्प में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने का प्रण ले चुके है।
भाजपा प्रदेश सह बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए पटना के विकास के लिए सरकार की योजनाओ की विस्तार से चर्चा की, उन्होंने बताया की अंग्रेजो के बाद पटना के इंफ्रास्ट्रक्चर के ऊपर के कोई गंभीर प्रयास नही हुए लेकिन अब केंद्र की मोदी सरकार ने पटना में मेट्रो रेल के साथ कई सड़क परियोजनाओं पर काम हुआ है और आगे भी होने वाला है ,इसके साथ ही बिहार सरकार पांच नई सैटलाइट कॉलोनी पटना के आसपास विकसित किए जाएंगे । राज्य सरकार का पूरा ध्यान राजधानी पटना के विकास कार्यों पर है, रविशंकर प्रसाद के प्रयास से पटना साहिब में विकास की किरण आगे और अधिक दिखेगा।
श्री प्रसाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजग सरकार के द्वारा देश और राज्य में किए गए विकास कार्य तथा अपने संसदीय क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। श्री प्रसाद ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए हर बूथ पर कमल खिलाने का आव्हान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मूल मंत्र पर काम कर रहे हैं इसीलिए राजग को हर वर्ग का साथ मिल रहा है।
जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वसिष्ठ नारायण सिंह अस्वस्थ होने के बावजूद बैठक को संबोधित करने पहुंचे और रविशंकर प्रसाद से अपने पुराने व मधुर संबंध को हवाले देते हुए सभी घटक दल के कार्यकर्ताओं से राजग प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद को 4 लाख से अधिक मतों से जिताने का आह्वान किया। उन्होंने श्री प्रसाद के व्यक्तित्व और उनके द्वारा किए पटना और राष्ट्रीय स्तर पर किए गए कार्यों की सराहना की।
बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पटना साहिब प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद, जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, विधायक सह मंत्री नितिन नवीन, विधायक अरूण सिंह, डॉ. संजीव चौरसिया, विधानपरिषद सदस्य अनामिका सिंह, संजय गांधी, जदयू के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, पूर्व विधानपरिषद सदस्य वाल्मीकि सिंह, रणवीर नंदन, बिहार भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया, भाजपा पटना महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सहित सभी घटक दलों के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहें।