विजय शंकर
पटना । हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने बिहार के कोरोना गाइड लाइन को लेकर के जो भी दिशा निर्देश दिए गए हैं हमारी पार्टी सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय का हमारी पार्टी स्वागत करती है । कोरोना की नई गाइडलाइन का पूर्व मुख्यमंत्री हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने स्वागत किया है और उन्हें धन्यवाद दिया है ।
डॉ दानिश रिजवान ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी राज्य सरकार से कोरोना के मद्देनज़र प्राईवेट डाक्टरों की भी सेवा लेने की बात कही है साथ ही वर्तमान हालात में ग्रामीण क्षेत्रों में भी चिकित्सकों को लगाया जाए एवं वहाँ भी कोविड वार्ड की व्यवस्था हो ।
डॉ दानिश रिजवान ने कहा कि बिहार के कोरोना गाइड लाइन को लेकर के जो भी दिशा निर्देश दिए गए हैं, वह निसंदेह राज्य के आम आवाम के हित में है । हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने माननीय मुख्यमंत्री से महामहिम राज्यपाल साहब के साथ हुई बैठक में अनुरोध किया था कि बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन लगने से गरीब मजदूर परेशान हो जाएंगे । निसंदेह माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने इस बात को समझा और संपूर्ण लॉकडाउन ना करके नाइट कर्फ्यू लगाया है । उससे कोरोना रुकेगा भी और गरीबों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा । हम राज्य के जनता से अनुरोध भी कर रहे हैं कि सरकार के द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं उसका पालन सुनिश्चित कीजिए और हम जीतेंगे कोरोना हारेगा ।