दो की मौत और तीसरी अस्पताल में भरती
उन्नाव । उन्नाव में बुधवार को असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में बुधवार देर शाम एक खेत में तीन किशोरियां बेहोशी की हालत में दुपट्टे से बंधी पड़ी मिलीं । इनमें दो की मौत हो चुकी थी जबकि एक को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मौके पर पहुंचे एसपी ने बताया कि जांच के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी । सीएचसी ईएमओ डॉ. विमल आर्या ने बताया कि जहरीला पदार्थ निगलने से मौत की आशंका जताई है ।

बबुरहा गांव के संतोष वर्मा की बेटी कोमल (16), सूरज पाल वर्मा की पुत्री काजल (13) और सूरज बली की बेटी रोशनी (17) दोपहर के बाद मवेशियों के लिए चारा लेने खेत में गई थीं। देर शाम तक जब तीनों घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। सूरजपाल के खेत में पहुंचे तो तीनों किशोरियां अचेत पड़ी थीं। एक ही दुपट्टे से तीनों के हाथ बंधे थे। कोमल और काजल की मौत हो चुकी थी। रोशनी की सांसें चल रही थीं।

परिजन रोशनी को लेकर सीएचसी असोहा पहुंचे मगर डॉक्टर ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तीनों किशोरियों ने किन परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाया यह नहीं पता चल सका है। मौके पर भारी संख्या मौके पर भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दी गई है। अभी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *