उत्तराखंड ब्यूरो
चमोली । चमोली जिले में शुक्रवार रात्रि से शनिवार सुबह तक हुई भारी वर्षा के कारण दशोली विकास खंड के बैमरू गांव को जोड़ने वाला पैदल मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने के साथ ही गदेरे पर बना लकड़ी का पुल भी बह गया जिससे गांव का संपर्क कट गया वहीं कई स्थानों पर पेयजल लाइने भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
भारी वर्षा के कारण दशोली विकास खंड के बेमरू, मठ-झडेता, लुदाऊ, स्यूण, डुमक, कलगोठ को जोड़ने वाले पीपलकोटी-मठ-मठेडा-बेमरू मोटर मार्ग बेलीखेत से बेमरू और पीपलकोटी से मठ-बेमरू-स्यूण पैदल मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं लुदाऊ गदेरा पर कुछ दिन पूर्व लोनिवि गोपेश्वर की ओर से गांव को जोड़ने के लिए वैकल्पिक लकड़ी का पुल बनाया गया था जो भारी वर्षा से बह गया है। वहीं गांव की पेयजल लाइनें में क्षतिग्रस्त हो गई। इधर जोशीमठ विकास खंड के उर्गम क्षेत्र में भी वर्षा के कारण पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो गये है।